एडवेंचर और नेचर टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल 12 सितंबर को और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल 5 अक्टूबर को होना तय किया गया है। जिसमें सस्टेनेबल टूरिज्म के अंतर्गत जीरो वेस्ट नीति का पालन करते हुए कचरे के उचित निष्पादन की व्यवस्था की जाएगी।
फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल 12 सितंबर से मंदसौर जिले में चंबल नदी पर स्थित गांधी सागर डैम के बैकवाटर क्षेत्र में आयोजित होना है। वहीं श्योपुर में 5 अक्टूबर से कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का भव्य आयोजन होगा। जिसमें एडवेंचर और नेचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही अर्थव्यवस्था को गति देकर स्थानीय समुदायों को भी सशक्त किया जाएगा।
गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस स्थान को एक एडवेंचर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां 50 लक्जरी ऑल-सीज़न टेंट्स वाली कैंपिंग साइट बनाई गई है, जो पर्यटकों को जंगल के बीच आधुनिक सुविधाओं का अद्भुत अनुभव देगी।
रोमांचक गतिविधियां, प्रकृति और संस्कृति का उत्सव
गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल में पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्की, जॉर्बिंग, बोट सफारी और बोट स्पा, जंगल सफारी का रोमांच, इनडोर स्पोर्ट्स की सुविधा, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल में जंगल सफारी, नाइट वॉक, हॉट एयर बैलूनिंग और स्टार गेजिंग के साथ-साथ योग, ध्यान और वेलनेस सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। पारंपरिक लोक संगीत, नृत्य, कला और शिल्प की प्रदर्शनी आदि गतिविधियां शामिल हैं।
कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल में विशेष रूप से तैयार की गई 25 लक्जरी ऑल सीज़न टेंट सिटी में कैंपिंग का अनुभव भी पहली बार इस क्षेत्र में उपलब्ध होगा। वहीं, चीता इंटरप्रिटेशन सेंटर में पर्यटक चीता पुनर्वास अभियान की जानकारी भी ले सकेंगे।
भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।
यह भी पढ़ें
दस वर्षों से मूंडला बांध बंजर बना रहा किसानों के खेत, न मुआवज़ा, न सुनवाई
बरगी बांध: “सरकार के पास प्लांट के लिए पानी है किसानों के लिए नहीं”
ग्राउंड रिपोर्ट में हम कवर करते हैं पर्यावरण से जुड़े ऐसे मुद्दों को जो आम तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं।
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर,और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। रियल-टाइम अपडेट के लिए हमारी वॉट्सएप कम्युनिटी से जुड़ें; यूट्यूब पर हमारी वीडियो रिपोर्ट देखें।
आपका समर्थन अनदेखी की गई आवाज़ों को बुलंद करता है– इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद।







