राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी 2023 की रिपोर्ट में भारत में रेलवे से जुड़ी दुर्घटनाओं को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में देशभर में रेलवे से जुड़ी कुल 24,678 दुर्घटनाएं हुई , जिनमें 21,803 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा 2022 की तुलना में 6.7% अधिक है, जब 23,139 लोगों की जान गई थी।
सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में
रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 5,559 और उत्तर प्रदेश में 3,212 मामले दर्ज किये गए है। इन राज्यों में रेलवे नेटवर्क का दबाव अत्यधिक है और यहां यात्रियों की संख्या भी बेहद अधिक होती है। अत्यधिक भीड़, ट्रेन से गिरना, और ट्रैक पार करते समय टक्कर जैसी घटनाएं इन मौतों के प्रमुख कारण बताए गए है।
NCRB रिपोर्ट के अनुसार कुल मौतों में से 72.8% मौत ट्रेन से गिरने या ट्रैक पर टकराने के कारण हुईं। प्लेटफार्म पर भीड़, सुरक्षा की कमी, और ट्रेनों की ओवरलोडिंग इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। कई स्थानों पर लोग शॉर्टकट के चक्कर में ट्रैक पार करते है जिससे हादसे होते है।
विपक्ष ने उठाई रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग
इन आंकड़ों के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर व्यवस्थागत लापरवाही का आरोप लगाया है।
NCRB की रिपोर्ट एक बार फिर से भारत में रेलवे सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा है, वहीं आम यात्रियों की सुरक्षा अब भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।
भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया के शिकार, दिखावे के चलते जान गंवाते स्नेक कैचर
इंदिरा सागर नहर: कुप्रबंधन और लापरवाही के बीच कीमत चुकाते किसान
ग्राउंड रिपोर्ट में हम कवर करते हैं पर्यावरण से जुड़े ऐसे मुद्दों को जो आम तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं।
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। रियल-टाइम अपडेट के लिए हमारी वॉट्सएप कम्युनिटी से जुड़ें; यूट्यूब पर हमारी वीडियो रिपोर्ट देखें।
आपका समर्थन अनदेखी की गई आवाज़ों को बुलंद करता है– इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद।