आज के स्पेशल पॉडकास्ट में दैनिक खबरों के साथ ही हमने विस्तार से बात की पंजाब की बाढ़ पर न्यूज़ पोटली के संस्थापक अरविंद शुक्ला से। अरविंद ने पंजाब की बाढ़ के ज़मीन पर कवर किया है, उन्होंने किसानों की समस्या को करीब से समझा और उनके साथ समय बिताया है। उन्होंने हमारे साथ अपनी रिपोर्टिंग के अनुभव साझा किये।
Host: Shishir Agrawal Production: Himanshu Narware
ग्राउंड रिपोर्ट का डेली इंवायरमेंट न्यूज़ पॉडकास्ट ‘पर्यावरण आज’ Spotify, Amazon Music, Jio Saavn, Apple Podcast, पर फॉलो कीजिए।