...
Skip to content

प्लास्टिक की गिरफ़्त में इंसानी ज़िंदगी

आज के वैज्ञानिक युग में न केवल मानव विकास की रफ्तार बढ़ी है बल्कि विज्ञान ने इंसान के जीवन को और भी अधिक सरल और सुविधाजनक बना दिया है। हालांकि नई तकनीक के प्रयोग ने कई बिमारियों, चुनौतियों और समस्याओं को भी जन्म दिया है। विज्ञान और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग ने प्राकृतिक वातावरण को दूषित ही नहीं किया बल्कि मानवीकृत वैज्ञानिक वातावरण का जाल भी बिछा दिया है। तकनीक के इसी अंधाधुंध प्रयोग ने धरती के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है। इस संबंध में जो सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है, वह है प्लास्टिक का अधिक से अधिक प्रयोग तथा इससे बनने वाली मानवीकृत वस्तुओं का दैनिक जीवन में उपयोग।

वर्त्तमान में देखा जाए तो प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य के जीवन में लगभग सभी जगहों पर किया जा रहा है। बाजार में सामान खरीदने और बेचने के लिए भी पॉलीथिन के रूप में प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है। जबकि विज्ञान के अनुसार प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो जलाने पर भी पूर्ण रूप से नष्ट नहीं होता है। ऐसे में आम लोगों द्वारा ज्ञान की कमी के कारण इसका उपयोग करने के बाद आम रास्तों, नालियों या खुले स्थानों पर फेंक देने से गन्दगी तो होती है, पूर्ण रूप से नष्ट नहीं होने के कारण वातावरण भी प्रदूषित होता रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार प्लास्टिक 100 सालों तक भी नष्ट नहीं हो पाता है। पॉलीथिन का उपयोग खाद्य वस्तुओं को रखने और लाने ले जाने में उपयोग किया जाता है। जिससे बाहर फेंक देने पर जानवर उसको खा जाते हैं और वह उनके पेट में ज्यों की त्यों पड़ी रहती है। जो उनमें गंभीर बिमारियों को जन्म देती है।

इस संबंध में राजस्थान में पर्यावरण पर काम कर रही संस्था सिकोईडिकोन के सदस्य सत्यनारायण योगी और गिरवर सिंह राजावत कहते हैं कि पॉलीबैग के ज्यादा प्रयोग होने का प्रमुख कारण इसका सस्ता, हल्का और जलरोधक होना है। लोग आसानी से इसमें कोई भी सामान ले जाते हैं। यही कारण है कि यह हमारे दैनिक जीवन में बहुत अधिक प्रयोग में लाया जा रहा है। लोग कपड़े, जूट और पेपर के बने बैग की जगह पॉलीबैग के प्रयोग को प्राथमिकता देते हैं। गिरवर सिंह राजावत के अनुसार पॉलीथिन जितनी सस्ती और हल्की होती है, उससे कहीं अधिक पर्यावरण के लिए खतरनाक है। क्योंकि यह कभी नष्ट नहीं होती है। यदि इसे मिट्टी में गाड़ा जाये तो इससे न केवल भूमि की उर्वरक शक्ति समाप्त हो जाती है बल्कि पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुँचता है। यहाँ तक कि इसे जलाने पर भी पूरे वातावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है। गिरवर सिंह कहते हैं कि अपनी थोड़ी सी सुविधा और लालच के लिए इंसान न केवल अपनी ही सेहत बल्कि वातावरण और समूची सभ्यता से खिलवाड़ कर रहा है। पाॅलीबैग का उपयोग पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। लाखों की मात्रा में पाॅलीबैग का उपयोग कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटो तक किया जाता है और इसके बाद बिना किसी सुरक्षात्मक उपाय के उन्हें खुले में ही फेंक दिया जाता है। इससे जहाँ नालियां और सीवर जाम होते हैं वहीं जानवर भी कूड़े करकट के साथ उन्हें खा कर मौत का शिकार हो रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता चली जाती है।

जयपुर नगर निगम के उपायुक्त नवीन भारद्वाज के अनुसार जयपुर में प्रतिदिन 1340 मीट्रिक टन कचरा निकलता है, जिसमें अकेले 200 मीट्रिक टन प्लास्टिक का कचरा होता है। जिसे उचित प्रक्रिया के माध्यम से निस्तारित करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन अन्य अपशिष्ट पदार्थों की तुलना में प्लास्टिक जल्दी नष्ट नही होता है। ऐसी परिस्थिति में जनता को स्वयं आगे आकर पर्यावरण की ख़ातिर प्लास्टिक के उपयोग का त्याग करना चाहिए। वर्तमान में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर में 14 क्वारेटांइन सेंटर बनाये गए हैं। जहां से मरीज़ो के इलाज के बाद बेकार प्लास्टिक कचरे को जयपुर से 13 किमी दूर मथुरादास गांव में डंप किया जाता है। इससे वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में इस वैश्विक समस्या पर काबू पाना नितांत आवश्यक हो गया है।

पाॅलिथिन से केवल पर्यावरण ही दूषित नहीं हो रहा है बल्कि यह इंसान के स्वास्थ्य का भी सबसे बड़ा शत्रु साबित हो रहा है। लेकिन मनुष्य इससे अनजान होकर जीवन के हर क्षेत्र में इसका उपयोग कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार गर्म खाद्य पदार्थों को पाॅलीबैग में रखा या सग्रहिंत करने से खाद्य पदार्थ भी पूरी तरह से रसायानिक हो जाता है। जिसका उपयोग करके मनुष्य स्वयं बिमारियों से घिर जाता है। प्लास्टिक के गिलासों में चाय या फिर गर्म दूध का सेवन करने से उसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है। इससे डायरिया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ हो रही हैं। इस संबंध में पत्रकार गिरिराज प्रसाद कहते हैं कि भारत में सालाना लगभग 6 करोड़ टन कचरा निकलता है जिसमें 25940 टन प्लास्टिक कचरा होता है। वहीं लगभग 50 प्रतिशत प्लास्टिक सिंगल उपयोग वाला है। इनमें करीब 60 प्रतिशत का रिसाइकिल ही नही होता है। इनके अत्यधिक उपयोग की सबसे बड़ी वजह सस्ता और आसानी से उपलब्ध होना है। जबकि उपयोग करने वाले यह भूल जाते हैं कि इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुँचता है।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि महिलाओं के लिए बनाये जा रहे सेनेट्री नेपकिन में भी परोक्ष रूप से प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है। इस संबंध में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनुराधा कपूर और आनंदी शर्मा के अनुसार नैपकिन बनाने में कॉटन के साथ साथ प्लास्टिक और केमिकल का प्रयोग किया जाता है। जिससे यौन अंगों और बच्चेदानी में संक्रमण का खतरा बना रहता है। देश के शहरी क्षेत्रों की तक़रीबन 77 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 40 प्रतिशत महिलाएं माहवारी के दिनों में इसी प्लास्टिकयुक्त नैपकिन का प्रयोग कर संक्रमित हो रही हैं। वहीं किशोर बालिका दिक्षिता शर्मा के अनुसार अशिक्षा के कारण अधिकतर महिलाएं सेनेट्री नेपकिन का इस्तेमाल करने के पश्चात इसे सुरक्षापूर्ण नष्ट करने की जगह खुले में फेंक देती हैं। इससे संक्रमण का काफी खतरा होता है।

बहरहाल देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए केंद्र की ओर से लगातार ठोस योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में 2022 तक देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प किया गया है। लेकिन कोई भी योजना उस वक्त तक धरातल पर सफल नहीं हो सकती है जबतक इसमें जनता की पूर्ण भागीदारी न हो। हालांकि इस योजना में भागीदारी से अधिक संकल्प करने और उसे शत प्रतिशत अमल में लाने की ज़रूरत है। यदि हम सच में आने वाली पीढ़ी को नया भारत देना चाहते हैं तो हमें दृढ़तापूर्वक प्लास्टिक की गिरफ़्त से बाहर आने और इसका त्याग करने की आवश्यकता है। (चरखा फीचर)

रमा शर्मा
जयपुर, राजस्थान

Support us to keep independent environmental journalism alive in India.

Keep Reading

The costliest water from Narmada is putting a financial burden on Indore 

Indore’s Ramsar site Sirpur has an STP constructed almost on the lake 

Indore Reviving Historic Lakes to Combat Water Crisis, Hurdles Remain

Indore’s residential society saves Rs 5 lakh a month, through rainwater harvesting

Follow Ground Report on X, Instagram and Facebook for environmental and underreported stories from the margins. Give us feedback on our email id greport2018@gmail.com

Don’t forget to Subscribe to our weekly newsletter, Join our community on WhatsApp, and Follow our YouTube Channel for video stories.

Author

Support Ground Report to keep independent environmental journalism alive in India

We do deep on-ground reports on environmental, and related issues from the margins of India, with a particular focus on Madhya Pradesh, to inspire relevant interventions and solutions. 

We believe climate change should be the basis of current discourse, and our stories attempt to reflect the same.

Connect With Us

Send your feedback at greport2018@gmail.com

Newsletter

Subscribe our weekly free newsletter on Substack to get tailored content directly to your inbox.

When you pay, you ensure that we are able to produce on-ground underreported environmental stories and keep them free-to-read for those who can’t pay. In exchange, you get exclusive benefits.

Your support amplifies voices too often overlooked, thank you for being part of the movement.

EXPLORE MORE

LATEST

mORE GROUND REPORTS

Environment stories from the margins