चित्रक प्रमाणिक, पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले के बागनान गांव से आने वाले एक युवा वन्यजीव रेस्क्यूअर और संरक्षणकर्ता हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी उन्होंने एक अलग राह चुनी और जंगली जानवरों की रक्षा और पुनर्वास को अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका सबसे महत्वपूर्ण काम है बाग़रोल (Fishing Cat) यानी पश्चिम बंगाल के राज्य पशु को बचाना है। इसके अलावा उन्होंने सांप, कछुए, पक्षी, जंगली बिल्ली और सियार जैसे कई जीवों को भी सुरक्षित बचाया है।
चित्रक की पहल की खासियत यह है कि यह पूरी तरह स्वतंत्र और सामुदायिक सहयोग पर आधारित है। वे और उनकी टीम अक्सर वन विभाग की औपचारिक व्यवस्था से बाहर काम करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर सबसे पहले मौके पर पहुंचकर जानवरों की जान बचाते हैं। उनकी इसी तत्परता और ज़मीनी प्रयासों से हज़ारों जानवर सुरक्षित होकर जंगलों में वापस छोड़े जा चुके हैं।
सिर्फ रेस्क्यू ही नहीं, चित्रक की टीम मानव-वन्यजीव टकराव की जड़ों को भी समझने और हल करने का काम करती है। वे गांवों और स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाते हैं, जिससे जंगली जानवरों से जुड़ी गलत धारणाएं दूर हों। साथ ही बीज बॉल बांटना, पेड़ लगाना और जंगलों को फिर से हरा-भरा बनाने जैसे कार्य भी करते हैं। चित्रक स्थानीय युवाओं को शिकार जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी देने और रोकने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
उनकी कहानी इस बात का सबूत है कि यदि कोई व्यक्ति और उसका समुदाय मिलकर मेहनत करें तो जंगली जीवों और प्रकृति की रक्षा सचमुच संभव है। शहरीकरण और घटते जंगलों की चुनौतियों के बीच भी चित्रक प्रमाणिक के प्रयास लोगों और पूरे संरक्षण आंदोलन के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।
भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।
अन्य वीडियो रिपोर्ट्स
राजगढ़: टाईप वन डायबिटीज़ से बच्चों की जंग
भोपाल का ‘कचरा कैफे’ पर्यावरण के लिहाज़ से एक खास पहल
ग्राउंड रिपोर्ट में हम कवर करते हैं पर्यावरण से जुड़े ऐसे मुद्दों को जो आम तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं।
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। रियल-टाइम अपडेट के लिए हमारी वॉट्सएप कम्युनिटी से जुड़ें; यूट्यूब पर हमारी वीडियो रिपोर्ट देखें।
आपका समर्थन अनदेखी की गई आवाज़ों को बुलंद करता है– इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद।