मध्यप्रदेश में धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन 10 अक्टूबर तक किये जायेंगे। किसानों को राहत देने की दिशा में राज्य सरकार ने घोषणा की है कि समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन 10 अक्टूबर 2025 तक किया जाना अनिवार्य होगा। इस पंजीयन प्रक्रिया को आज से ही शुरू कर दिया गया है।
पंजीयन कैसे करें?
सरकार ने किसान के लिए कई माध्यम तय किए है। जिसमे ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों पर पंजीयन हो सकेगा। सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर भी पंजीयन होगा। वहीं एमपी किसान ऐप द्वारा डिजिटल पंजीयन भी स्वीकार किया जाएगा। पंजीयन की यह व्यवस्था किसानों के लिए नि:शुल्क है।
पंजीयन की शर्तें
किसानों को अपनी बोई गई फसल का खसरेवार विवरण देना होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किस खेत में कौन सी फसल बोई गई है। पंजीयन प्रक्रिया में आधार कार्ड सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके लिए OTP या बायोमेट्रिक विधि से सत्यापन किया जा सकता है।
जिन किसानों ने पिछले वर्ष पंजीयन कराया था, उन पर गिरदावरी से मिलान किया जाएगा। यदि क्षेत्रफल 50% से अधिक हो गया हो या जमीन पांच हेक्टेयर से अधिक हो, तो किसानों का 100% सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा। यदि नाम/क्षेत्र/फसल विवरण में अंतर हो तो तहसील कार्यालयों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा।
प्रदेश भर में 1,255 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं ताकि किसानों को सुविधा हो सके। मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि इस साल कई जिलों में अत्यधिक वर्षा और रोग-बीमारी के कारण फसल हानि हुई है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिले।
भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया के शिकार, दिखावे के चलते जान गंवाते स्नेक कैचर
इंदिरा सागर नहर: कुप्रबंधन और लापरवाही के बीच कीमत चुकाते किसान
ग्राउंड रिपोर्ट में हम कवर करते हैं पर्यावरण से जुड़े ऐसे मुद्दों को जो आम तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं।
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। रियल-टाइम अपडेट के लिए हमारी वॉट्सएप कम्युनिटी से जुड़ें; यूट्यूब पर हमारी वीडियो रिपोर्ट देखें।
आपका समर्थन अनदेखी की गई आवाज़ों को बुलंद करता है– इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद।






