प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को पूरे दिन और सोमवार की सुबह भी तेज बारिश हुई। प्रदेश के लगभग 18 जिलों में भारी बारिश का प्रभाव रहा, जिसमें भोपाल, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, छतरपुर, दतिया, मुरैना, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, गुना, पचमढ़ी, रतलाम और सीधी शामिल हैं। विभिन्न स्थानों पर बारिश से काफी नुकसान हुआ है।
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम और उज्जैन में बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला। उज्जैन के खाचरौद में एक कार खाई में गिर गई, वहीं नर्मदापुरम में तेज बारिश के कारण होमगार्ड ऑफिस परिसर में पानी भर गया। शहर की अन्य जगहों का भी यही हाल रहा, जहाँ सड़कों पर और साप्ताहिक बाजारों में भी 2 फीट तक पानी भर गया।
इस बारिश के कारण उज्जैन में डैम के गेट खोलने पड़े, ताकि जल स्तर को नियंत्रित किया जा सके। नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट खोले गए। रायसेन में राहतगढ़ वाटरफॉल में 80 फीट की ऊँचाई से मलबा और पानी दोनों बह रहे हैं।
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या सुरेन्द्रन ने बताया कि वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। इसके कारण पिछले 2 दिनों में तेज बारिश देखने को मिली है। आने वाले 48 घंटों में भी बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 31 अगस्त से अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में भारी वर्षा के साथ 31 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्र के इंदौर, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश और वज्रपात) मुरैना और श्योपुर कलां में जारी है। येलो अलर्ट (गरज-चमक के साथ भारी बारिश) रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना में जारी है।
भोपाल शहर में सुबह से ही पानी बरस रहा है। मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के कारण भारी बारिश का दौर चल रहा है। इंदौर-उज्जैन संभाग में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इस वर्ष अभी तक मध्य प्रदेश में 37.8 इंच बारिश हो चुकी है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की गतिविधि के कारण आज सोमवार को भी बारिश हो सकती है।
भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग करें।
यह भी पढ़ें
साइबर सेल की शिकायत पर होल्ड की जा रही है निर्दोष लोगों के बैंक खातों में जमा राशि
उकटा रोग: किसानों ने छोड़ी दलहन फसल, बोले सरकार पुराने वादे पूरे करे
किसान मित्र और जनसेवा मित्रों का बहाली के लिए 5 सालों से संघर्ष जारी
सरकार ने बढ़ाए कपास बीज के दाम, किसान बोले बढ़ती लागत को कम करे
ग्राउंड रिपोर्ट में हम कवर करते हैं पर्यावरण से जुड़े ऐसे मुद्दों को जो आम तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं।
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर,और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। रियल-टाइम अपडेट के लिए हमारी वॉट्सएप कम्युनिटी से जुड़ें; यूट्यूब पर हमारी वीडियो रिपोर्ट देखें।
आपका समर्थन अनदेखी की गई आवाज़ों को बुलंद करता है– इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद।