Skip to content
Home » Pitching Guide

Pitching Guide

ग्राउंड रिपोर्ट मध्य प्रदेश स्थित एक डिजिटल मीडिया ऑर्गेनाइजेशन है। हम पर्यावरण को केंद्र में रख कर मध्य प्रदेश के दूरस्थ इलाकों से ऐसी रिपोर्ट्स लेकर आते हैं जिन्हें आम तौर पर मेनस्ट्रीम मीडिया में या तो जगह नहीं मिलती या फिर उन पर पर्याप्त और वैज्ञानिक तरीके से रिपोर्टिंग नहीं की जाती।

इन महत्वपूर्ण कहानियों को दर्ज करने में हमारे रिपोर्टर तो सहयोग करते ही हैं मगर साथ ही हम ऐसे कंट्रीब्यूटर्स की भी तलाश कर रहे हैं जिनके पास जमीनी स्तर की ऐसी महत्वपूर्ण कहानियां हैं। आप ऐसी स्टोरी हिंदी या अंग्रेज़ी में भी भेज सकते हैं।

हमें आपसे क्या चाहिए?

  • एक विस्तृत स्टोरी जिसमें यह स्पष्ट हो कि प्रभावित व्यक्ति या समुदाय के जीवन में संबंधित पर्यावरणीय समस्या के चलते क्या बदलाव आया है।
  • विषय से संबंधित किए गए दावों को स्थापित करने के लिए हुए शोध-अध्ययन।
  • आंकड़े, क्योंकि आंकड़े महत्वपूर्ण हैं।
  • आपने अपनी स्टोरी में जिन-जिन लोगों से बात की है उनके नाम और नंबर, ताकि किसी भी तरह की क्वेरी के लिए आपको बार-बार परेशान न होना पड़े।
  • हर कैरेक्टर के अच्छे फोटोज़ और कुछ वीडियो शॉट्स। फ़ोटो का इस्तेमाल हम अपनी स्टोरी में तो करेंगे ही साथ ही हमारे सोशल मीडिया पोस्ट में भी इनका इस्तेमाल होगा। वीडियो शॉट्स से हम आपकी स्टोरी को प्रमोट करने के लिए रील बनाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी लिखी हुई कहानी पहुंच सके।

हम आपको क्या दे सकते हैं?

  • एक मंच/प्लेटफ़ॉर्म जहां आप अपने आस-पास की महत्वपूर्ण कहानियां कह सकते हैं.
  • हमारा एडिटोरियल सपोर्ट ताकि उस कहानी को और प्रभावी तरीके से कहा जा सके.
  • आपकी कहानी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया रीच.
  • नेशनल और इंटरनेश्नल फैलोशिप और अवार्ड में आवेदन करने के लिए मार्गदर्शन.
  • इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज़, आपकी कहानी के लिए सम्मानजनक मानदेय.

ग्राउंड रिपोर्ट के लिए कंट्रीब्यूटर्स द्वारा की गई कुछ स्टोरी की लिंक। इन्हें पढ़कर आप अपनी स्टोरी के लिए पिच बना सकते हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित ख़बरें

हिंदी में प्रकाशित ख़बरें

आप टेक्सट के अलावा हमें वीडियो स्टोरी भी पिच कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस मेल के साथ एक पिच फॉर्म भी अटैच कर रहा हूं। किसी भी तरह की क्वेरी होने पे आप ई-मेल greport2018@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।